कबड्डी प्रतियोगिता खानपुर – सिंघाना, झुंझुनू
Jhunjhunu News – सिंघाना खानपुर कबड्डी प्रतियोगिता
स्थान : खेल मैदान , खानपुर
दिनांक 14 जनवरी 2019 से
प्रिय खेल प्रेमियो,
Jhunjhunu News – सिंघाना खानपुर कबड्डी प्रतियोगिता आपको यह जानकर बहुत ज्यादा खुशी होगी की हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी गाव खानपुर में 14 जनवरी 2019 से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे ओपन वर्ग व् 58 किग्रा वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता होगी जिसमे ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतियोगी टीमें भाग लेकर प्रतियोगियों को सफल बनाये |
इंट्री नि:शुल्क
नियम व् शर्ते :-
-
रेफरी का निर्णय अन्तिम व् सर्वमान्य होगा ।
-
डू और डाई रैड मान्य होगी।
-
बहार से आने वाले खिलाड़ियों व् टीम के रहने व् खाने की पूरी व्यवस्था ।
-
समय पर नहीं पहुंचने वाली टीम को वॉकआउट कर दिया जायेगा ।
-
एक टीम में खेला हुवा खिलाड़ी दूसरी टीम में नहीं खेल पायेगा ।
-
उद्घाटनकर्ता :- डॉ प्रवीण श्रर्वन कुमार
-
मुख्य अतिथि :- विजेंद्र पुनिया
-
समापन कर्ता :- सुरेश डैला
अध्यक्ष :- रविन्द्र डैला मोबाइल न. 8209500089
:: व्यस्थापक एव संचालनकर्ता ::
विकास डैला, सुरेन्द्र डैला, रमेश डैला, बंटी, नितेश, नेमीचंद
9680709500, 9784369961, 9602488699, 9680506204