राजस्थान के नागौर में आये मोदी: जो मूंग और मसूर में फर्क भी नहीं समझा, वह देश को खेती सीखने आये है
जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बारे में मद्देनजर बुधवार को मोदी जी ने नागौर में कांग्रेस के लिए बहुत भयकर हमला बोला है. और इतना ही नहीं बल्कि मोदी जी ने नामदार शब्द का उसे करके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में भी तंज कसने की बात की है. जो राजस्थान के नागौर में मोदी जी ने एक रैली में कहा था कि जिन व्यक्तियो को यह नहीं पता पेड चैन का क्या होता है और कहा की जिन्हें भी यह मालूम नहीं है की मूंग और मसूर में क्या अंतर होता है वे आज हमारे देश को क्या खेती सिखा सकते है. और इसके साथ साथ यह भी कहा कि हम यहां पर आपसे अपने पोते-पोती की भलाई के लिए नहीं बल्कि विकास के लिए वोट चाहिए
Daily News Online
Updated: November 29, 2018, 04:24 PM IST
राहुल गांधी पर यह तंज कसते हुए हमारे पीएम मोदी जी ने कहा आप कही चांदी की चम्मच तो लेकर पैदा नहीं हुए हो, और न ही आपके दादा-दादी यह राज करते थे नरेंदर मोदी जी ने कहा की एक कामगार आपसे एक आपसे मांगने आया है जो आगे हमारे नरेंदर मोदी जी ने कहा की ‘सबका साथ, और सबका विकास’ मंत्र अंबेडकर और ज्योतिबा से ही मिला है.
